Birthday Wishes for Father in Hindi

birthday wishes for father in hindi

Birthday Wishes for Father in Hindi: We understand that you are looking for Quotes and WhatsApp Status for Your Father’s Birthday. First and foremost, We want to wish your father a very happy birthday. You have also looked in other places for birthday wishes for father in hindi. However, you will only find Birthday Shayari for Father at BirthdayFeelings.com. The BirthdayFeelings website is constantly updating New Birthday Wishes, Status, and Quotes. We have compiled a list of the best Birthday Hindi Wishes and Shayari.

The birthday wishes for Mother, Sister, Friends, and Brother have also been posted. How to describe Papa? Every father is first and foremost a superhero for his son and daughter.

Birthday Wishes for Father in Hindi

इस जहां में सिर्फ आप 👉 ही वह शख्स हो जिसने मेरे हर फैसले पर हर कदम पर मुझ पर भरोसा किया🙏
एक अच्छे पिता होने के लिए मैं आपका शुक्रगुजार हूँ🙏
Wish you a Happiest Birthday Papa

मेरी इज्जत, मेरी शोहरत, मेरा रुतबा,💪
और मेरे मान है मेरे पिता,🙏
मुझको हिम्मत 💪 देने वाले मेरे अभिमान है
🌺🌹🎂Happy Birthday Papa🎂🌺🌹

birthday wishes for father in hindi
Birthday Wishes for Father in Hindi

Download

1 Line Birthday status for Father

पापा के लिए है क्या कहना, वो तो है परिवार का गहना। Happy Birthday Papa🎂🌺🌸🌹

कंधो पे मेरे भोज जब बढ़ जाता है मेरे पापा मुझे सिद्दत से याद आते है, Wish you a very Happiest Bithday Pappa🎂🌺🌸🌹

जब मम्मी डांट 😠 रही थी तब कोई चुपके से हंस 😃 रहा था वो थे पापा… जन्मदिन मुबारक हो पापा….🎂🌺🌸🌹

birthday wishes for father in hindi
Birthday Wishes for Father in Hindi

Download

हर दुःख वो बच्चों का खुद पे सह लेतें है, उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है🙏 Happiest Birthday my Dad🎂🌺🌸🌹

पापा हर फ़र्ज़ निभाते हैं, जीवन भर क़र्ज़ चुकाते हैं |
हमारी एक ख़ुशी के लिए, अपने सुख भूल ही जाते हैं |
🎂🍫जन्मदिन मुबारक हो पापा🎂🍫

birthday wishes for father in hindi
Birthday Wishes for Father in Hindi

Download

ऊँगली 👆 पकड़ कर चलना सिखाया हमको,
अपनी नींद 😴 दे कर चैन से सुलाया हमको,
अपने आंसू 😢 छुपा कर हंसाया हमको,
कैसे याद ना रहेगा ऐसे पापा का जन्मदिन हमको,🙏
🎂🌺🌸🌹जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें मेरे प्यारे पापा🎂🌺🌸🌹

Birthday Quotes for Father

जो भूले न भुला सके ❤️ प्यार,
वो है मेरे प्यारे पापा का प्यार,😘
दिल 🧡 में जिसके मैं हूँ, वो है मेरा सारा संसार🌏
🌷🌺पापा जन्मदिन पर हैप्पी बर्थ डे और ढेर सारा प्यार।🌷🌺

किसी ने पूछा – वह कौन सी जगह है जहां हर #गलती और हर #गुनाह माफ हो जाता है,
मैंने मुस्कुराकर कहा – मेरे पापा का ❤️ “दिल”
🎂🍬🍫पापा आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं🎂🍬🍫

मेरे लफ्जों 👅 में वह दम ✊ नहीं, जो मैं अपने पापा की तारीफ कर सकूं,
वह जिंदगी भर मरते आए हैं हमें पालने के लिए,
मुझ में वह दम ही नहीं कि मैं एक बार उनके लिए मर सकूं,
🎂🍬🍫Happy birthday Dad!🎂🍬🍫

जलती धूप में वो आरामदायक छाँव है ,
मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पाँव है,
मिलती है जिंदगी में हर ख़ुशी उसके होने से
कभी भी उल्टा नहीं पड़ता ‘पिता’ वो दांव है।
💐🌺हेप्पी बर्थ डे पापा💐🌺

पिता वो है जो आपको गिरने से पहले थाम लेता है,
लेकिन आपको ऊपर उठाने की बजाय आपके कपडे झाड़ता है,
और आपको फिर से कोशिश करने के लिए कहता है..!
Happy Birthday Papa..!

birthday wishes for father in hindi
Birthday Quotes for Father

Download

प्यारे पापा सच्चे पापा, बच्चों के संग बच्चे पापा |
करते हैं पूरी हर इच्छा, मेरे सबसे अच्छे पापा |
💐🌺Happiest Bday Papa💐🌺🎂🍫🍬

जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते,
मिलते हैं लोग हजारों मगर,
माँ बाप कोई आपसे नहीं मिलते
🎂🍫🍬जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनयें पापा।🎂🍫🍬

Birthday Shayari for Father

दुनिया के लिए आप एक मिसाल ☝️ हो, एक अच्छे अभिभावक की हर खूबी आप 👆 में है।
मैं कभी लफ़्ज़ों में बयां नहीं कर पाया मगर पापा मैं भी आपके जैसा बनने का ख्वाब देखता हूं।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।💐💐🍫🍬🎂🎂

पापा आप जैसे हो हमेशा वैसे ही रहना,
आप मेरे सुपर हीरो हो और आज का दिन मेरी ज़िंदगी का सबसे बड़ा दिन है क्योंकि आज मेरे हीरो,
मेरे पापा का जन्मदिन है।
Janmdin Mubarak ho Papa💐💐🍫🍬🎂🎂

मैं खुद को दुनिया का सबसे #भाग्यशाली इंसान मानता हूं,
क्योंकि मेरे पास इतनी फ़िक्र करने वाले, मुश्किलों से बचाने वाले और
प्यार बरसाने वाले पापा के रूप में आप मौजूद हैं, आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं।
Wishing a very very Happiest Bday Papa ji💐💐🍫🍬🎂🎂

Wishes for Father in Law

आज मैं जो कुछ भी हूं सिर्फ इसलिए हूं क्योंकि एक ख़ास शख्स मेरी जिंदगी में है।
आज आपके जन्मदिन पर शुभकामनाओं और #भावनाओं को जाहिर करने के लिए मेरे पास #अलफ़ाज़ नहीं हैं।
मैं खुशनसीब हूं कि आप मेरे पिता हैं।
आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।💐💐🍫🍬🎂🎂

अगर इस जहां में Best Papa के लिए कोई award होता तो हर दिन वह आपके 👉 नाम ही होता।
मुझे यह ख़ूबसूरत दुनिया दिखाने और जीवन के हर मोड़ पर मेरा साथ निभाने के लिए शुक्रिया🙏
🌷🎂🎂🍬आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।🌷🎂🎂🍬

Birthday SMS for Father

ऊपरवाला ☝️आपकी दुनिया 🌏 भी उसी तरह प्यार से रोशन रखे 😘
जैसे आपने हमारी राहों पर प्यार बरसाया है आने वाला साल आपका दामन खुशियों से भर दे।
🌹🌹🌺🌼हेप्पी बर्थ डे पप्पा🌹🌹🌺🌼

अगर दुनिया के हर शख्स को सिर्फ आप जैसा पिता ही नसीब हो जाता तो किसी के हिस्से में दुश्वारियां न होतीं और ये जहां स्वर्ग से भी सुंदर होता। दुआ है आपके जन्मदिन पर ऊपरवाला आपका दामन खुशियों से भर दे।
🌷🎂🎂🍬Wishing u a very Happy Bday Papa🌷🎂🎂🍬

हंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा,
खिलते रहे आप लाखों के बीच सदा,
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच सदा,
जैसे रहता है सूरज 🌞 आसमान के बीच सदा,
🌹🌷🎂🍬🍫पापा, जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं🌹🌷🎂🍬🍫

birthday wishes for father in hindi
Birthday SMS for Father

Download

उम्र के इस मुकाम पर आकर मुझे अहसास हो रहा है
कि मेरी बुरी आदतों को भी आप कैसे बर्दाश्त करते थे।😌
मेरी जिंदगी संवारने और मुझे एक अच्छा इंसान बनाने के लिए शुक्रिया 🙏 पापा।
Happy Bday Papa🙏🎂🎂

आज इस खास दिन पर चलो जश्न मनाएं आपके उस धैर्य का जिसे मेरी शरारतों के बावजूद आपने कभी टूटने नहीं दिया। ~ जन्मदिन मुबारक पापा, ढेर सारी शुभकामनाएं।🙏🎂🎂

Father Birthday Wishes in Hindi

अपने सपनों की राहों पर मैं कभी डगमगाया नहीं,
किसी अजनबी को देखकर मैं कभी डरा नहीं,
अपनी ज़िन्दगी को मैंने हमेशा खुलकर जिया
क्योंकि मैं जानता था पापा कि, मुझे संभालने के लिए आप हर पल मेरे साथ हो।
Happy Birthday Papa🌷🎂🎂

पापा मिले तो मिला ❤️ प्यार, मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी-सी दुआ है इस बार
मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार…
🎂🎂🌷Wish you a very Happiest Birthday Pappa🌷🎂🎂

मेरे होठों की हँसी 🙂 मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है,
पापा भगवान से कम नहीं
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है🙏
🎂🎂Happy Bday my Paa🎂🎂

birthday wishes for father in hindi
Father Birthday Wishes in Hindi

Download

मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी-सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी-सी मेरी ख्वाहिश है.
🎂🎂Very Happy Birthday my dear Papa🎂🎂

पापा का प्यार ❤️ निराला है,
पापा के साथ रिश्ता न्यारा है,
इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं
यही रिश्ता दुनिया🌎  में सब से प्यारा है.😘😘
जन्मदिन मुबारक हो पापा💐💐🎂🎂

birthday wishes for father in hindi
Father Birthday Wishes in Hindi

Download

धरती-सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुःख वो बच्चों का खुद पे सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है🙏
💐💐🎂🎂जन्मदिन की ढैरसारी शुभकामनाये पापा💐💐🎂🎂

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है
छोटी-सी जिन्दगी की फिकर बहुत है
मार डालती ये दुनिया कब की हमे
लेकिन “पापा” के प्यार में असर बहुत है
🌺🎂🍬जन्मदिन मुबारक हो पप्पा🌺🎂🍬

मेरी पहचान से आप 👉 से पापा,
क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो,
रहने को है पैरों के नीचे 👇 ये जमीन,
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो…
🌷🥀🎂🍫मेरे प्यारे पापा को जन्मदिन की ढैर सारी शुभकामनाये🌷🥀🎂🍫

आज भी याद आतें है बचपन 👶 के वो दिन
जब उगली मेंरी 👆 पकड कर आप ने चलना 🚶‍♂️ सिखाया
इस तरह जिन्दगी में चलना सिखाया कि
जिन्दगी की हर कसौटी पर आपको अपने करीब पाया😘
🌺🎂🍬हेप्पी बर्थ डे पापा🌺🎂🍬

न मजबूरियाँ रोक सकीं, न मुसीबतें ही रोक सकी,
आ गया ‘पिता’ जो बच्चों ने याद किया,
उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी…
🌷🥀🎂🍫जन्मदिन मुबारक हो

उसकी रातें भी जग कर कट जाती हैं परिवार के सपनों के लिए,
कितना भी हो ‘पिता’ मजबूर ही सही पर हमारी जिंदगी में इक ठाठ लिए रहता है।
ये दिन बार बार आये… जन्मदिन मुबारक हो पापा🌷🥀🎂🍫

Birthday Status, Quotes for Father in Hindi

birthday wishes for father in hindi
Birthday Status, Quotes for Father in Hindi

Download

न रात दिखाई देती है, न दिन दिखाई देते हैं,
‘पिता’ को तो बस परिवार के हालात दिखाई देते हैं।
हेप्पी बर्थ डे पापा🙏🎂

कमर झुक जाती है बुढापे 👴 में उसकी सारी जवानी जिम्मेवारियों का बोझ 😢 ढोकर,
खुशियों की ईमारत खड़ी कर देता है 👉 ‘पिता’ अपने लिए बुने हुए सपनों को खो कर।
Happiest Birthday Pa🙏🎂

तोतली 😗 जुबान से निकला पहला शब्द उसे सारे जहाँ की खुशियाँ दे जाता है,
बच्चों 👶 में ही उसे नजर आती है जिंदगी अपनी🙂
बच्चो के लिए तो ‘पिता’ अपनी जिंदगी दे जाता है।🙏
✨💐🍬🍫जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे पापा✨💐🍬🍫

उसके लफ्जों को कभी गलत मत समझना कि उसके हर अलफ़ाज़ में एक गहराई होती है,
न समझना उसकी हरकतों को अपने लिए परेशानियाँ तुम
तुम्हारे लिए तो पिता ने दिल 💚 में एक दुनिया 🌎 बसाई होती है।😙😘
✨💐🍬🍫Wishing u a very very Happy B’day Papa✨💐🍬🍫

To your father or father-in-law, if you like it, please forward it. We will be motivated and inspired to create new birthday wishes, Shayari, and birthday quotes in Hindi by your efforts. Thanks.