Birthday Wishes for Mother

Birthday Wishes for Mother (Hindi)

Birthday Wishes for Mother in Hindi, and Birthday Status, Quotes and Shayari for Mother in Hindi: आपके MOM, Mummy, Ammi or Mother and Mother in Law के Birthday पर हमारी ओर से शुभकामनाये, आपके Mother के Birthday लिये आप यहाँ Best Wishes, WhatsApp Status और वो भी हिन्दी भाषा में प्राप्त कर सकते है ।

Birthday Quotes for Mother आप यहाँ प्राप्त कर सकते है । आप WhatsApp और Facebook पर आपके Mummy, Mom, Ammi को Birthday Wish करने के लिये Status एवं DP लगा सको इसके लिये यहाँ कुछ अच्छे Profile Picture भी बनाये गये है । आशा है कि आपको मददगार होंगे । धन्यवाद…

Mother’s birthDay – This is a really special day for us. Consider what might have happened if the mother had not given birth. By the way, mother is regarded as the visible God on this planet. This piece, written in honour of Mother’s birthDay, has been carefully crafted to be extremely valuable to you. You may share them on Facebook and WhatsApp, as well as wish your mother well using the Wishes app.

मदर्स बर्थडे – यह हमारे लिए वाकई बहुत खास दिन है। सोचिए अगर मां ने जन्म नहीं दिया होता तो क्या होता। वैसे तो मां को इस ग्रह पर दृश्यमान भगवान माना जाता है। मदर्स बर्थडे के उपलक्ष्य में लिखी गई यह कृति आपके लिए अत्यंत मूल्यवान होने के लिए सावधानीपूर्वक तैयार की गई है। आप उन्हें फेसबुक और व्हाट्सएप पर साझा कर सकते हैं, साथ ही विश एप का उपयोग करके अपनी मां को शुभकामनाएं दे सकते हैं।

 

Birthday wishes for Mother in Hindi

इस जगत में एक ही न्यायालय ऐसा है जहाँ सारे गुनाह माफ है।
और वो है “माँ”
दुनिया में सबसे अच्छी माँ को  जन्मदिन मुबारक हो…
Happy Birthday Mamma

लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ होती है, जो कभी खफा नहीं होती…
Happy Birthday Mom

Birthday wishes for Mother in Hindi
Birthday wishes for mother

Download

 

जब जब कागज पर लिखा मैंने
माँ तुम्हारा नाम,
मेरी कलम अदब से बोल उठी
हो गये चारों धाम…

Birthday wishes for Mother in Hindi
happy birthday love you mom forever


Download

फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती है
मुझको उस तरह मेरी माँ अच्छी लगती है…
भगवान सलामत और खुश रखे मेरी माँ को
सारी दुआओं में मुझे ये दुआ अच्छी लगती है…
Happy Birthday Mummy

Birthday wishes for Mother in Hindi
birthday wishes for mom

 

Download

मम्मी आपको जन्मदिन कि शुभकामनाये…
मैं अपने लफ्जों से बयाँ नही कर सकता की आपने मुझे कितना खास होने का एहसास दिलाया है ।

Birthday wishes for Mother in Hindi
Birthday Wishes for mother greetings

 

Download

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरी माँ की बदौलत है,
ऐ ऊपर वाले और क्या देगा तु
मेरे लिये तो मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है
Happy Birthday MOM

Birthday Quotes for Mother in Hindi

Birthday Quotes for Mother in Hindi
Happy birthday quotes for mom in hindi

 

Download

एक हस्ती है जान मेरी,
जो जान से भी बढ़कर है शान मेरी,
रब्ब हुकम दे तो करदूँ सजदा उसे,
क्योंकि वो कोई और नहीं माँ है मेरी।
Happy Birthday Mummy

जिसकी ममता का अंत नहीं,
जिसकी करुणा का कारण नहीं,
जिसके लगाब में मोह नहीं,
एसी चंचल करुणावान,
जिसका जीवन सदैव महान,
न कोई मेरी उस प्राण हृदयी माँ सा है,
जीवन जिसका परिवार बिना निराशा है।
Happy Birthday Mom.

Birthday Quotes for Mother in Hindi
Birthday Quotes for mom in hindi

 

Download

माँ, तुम मेरी  सबसे अच्छी  दोस्त और सबसे बड़ी विश्वासपात्र हो.
मैं खुश नहीं होता अगर  तुम मेरी माँ नहीं होती!
जन्मदिन मुबारक हो!

फना करदो अपनी सारी जीन्दगी अपने माँ के कदमो मे !
दुनीया मे यही एक हस्ती है जिसमे बेवफाई नही होती !!
Happy Birthday Mummy

Birthday Quotes for Mother in Hindi
Happy Birthday mom love you

 

Download

चलती फिरती आँखों से
अज़ाँ देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है
माँ देखी है
Happy Birthday Maa

मेरे लिए एक फरिश्ता हो तुम,
ऊपरवाले का एक तोहफा तुम।
जब तुम साथ होती हो तो हर गम दूर रहता है।
दुआ है इस जन्मदिन पर सारे जहाँ की
खुशियां तुम्हारे दामन में भर जाएं।
Happy Birthday Maa

Birthday Quotes for Mother in Hindi
Happy Birthday Mom Quotes

 

Download

Birthday Shayari for Mother in Hindi

माँ, तुम मुझे यह एहसास कराती हो के हमेशा कोई मेरे आसपास है, धन्यवाद! और जन्मदिन मुबारक हो!

Birthday Shayari for Mother in Hindi
Birthday Shayari for mom in hindi

 

Download

तेरी हर बात चलकर यूँ भी मेरे जी से आती है
कि जैसे याद की खुशबू किसी हिचकी से आती है
मुझे आती है तेरे बदन से ऐ माँ वही खुशबू
जो एक पूजा के दीपक में पिगलते घी से आती है
Happy Birthday Mummy

मेरी नन्ही आंखों में तुमने ख्वाब रोपे थे,
मेरे हर ख्वाब को पूरा करने को
तुमने न जाने कितना दर्द झेला।
मुझे उस दर्द का तो नहीं पता मगर इतना जरूर पता है
कि हम सब तुम्हें जिंदगी से भी बढ़कर प्यार करते हैं।
भगवान तुम्हारा दामन खुशियों से भर दे।
जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं माँ।

Birthday Shayari for Mother in Hindi
Birthday Shayari for Mother in Hindi

 

Download

जिस तरह आपने मुझे बेपनाह प्यार दिया।
हर बंधन तोड़कर अपनी खुशियों को
मुझ पर वार दिया। मेरे दिल में भी
आप के लिए उतना ही सम्मान है।
आप मेरे लिए बेशकीमती हो।
मेरे पास मौजूद चीजों में आप सबसे खास हो।
दुआ है यह जन्मदिन आपके लिए
खुशियों का खजाना लेकर आए।
Happy Birthday MOM

Birthday Shayari for Mother in Hindi
Beautiful Birthday Shayari for Mother in Hindi

 

Download

मन की बातों को जो बिना बोले ही समझ जाती है,
मेरी हर एक नादानी से उतना ही प्यार करती है
आप मेरे लिए
एक परफेक्ट मां थी
और हमेशा रहोगी

मैं सारी दुनिया को भूल सकता हूँ
माँ मगर उस ममता को नहीं भूल सकता
जो आपने मुझ पर बरसाई है।
मैं आपको बहुत प्यार करता हूँ
और जन्मदिन पर आपको
ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूँ।
Happy Birthday Mummy

Happy Birthday DP for Mother

Happy Birthday DP for Mother
Happy Birthday WhatsApp DP for Mother

 

Download

माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया जिसको निगाहों में
बिठाया जाए रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की
वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाये
Happy Birthday Maa

तुम फ़िक्र करती हो, प्यार बरसाती हो,
कभी सिखाती हो तो कभी समझाती हो।
कभी मुझे बचाती हो तो कभी सहारा बन जाती हो।
तुमने मुझे इस लायक बनाया कि मुझे खुद पर नाज़ होता है।
आने वाला हर साल तुम्हारे जीवन में खुशियां लेकर आए।
ऊपरवाला तुम्हें लंबी उम्र दे। लव यू मॉम…
Wish you a very Happy Birthday Mom

तुम्हारा प्यार ही मेरी उम्मीद है,
तुम्हारा प्यार ही मेरा विश्वास है
और तुम्हारा प्यार ही मेरा संसार है।
मेरी प्यारी माँ मैं तुम्हारे प्यारे जन्मदिन पर तुम्हारे
खुशहाल जीवन की दुआ करता हूँ…
Happy Birthday Mummy